धौलपुर. जिले के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा करने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेंज प्रभारी सुनील दत्त और भरतपुर रेंज उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ पहुंचे. दोनों पुलिस के अधिकारियों ने एसपी और कलेक्टर को साथ लेकर कोरोना की वजह से लगाए गए कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया. तीसरे चरण के लॉकडाउन की पालना के निर्देश भी दिए गए. पुलिस के अधिकारियों ने शहर की मदीना कॉलोनी, सागर पाड़ा, दारा सिंह नगर और जिरोली इलाके के हालात जाने.
गौरतलब है कि जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कर्फ्यू घोषित किया है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां कोरोना पॉजिटिव पाए है. उन इलाकों में भी कर्फ्यू लगाया गया है.
बता दें कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेंज प्रभारी सुनील दत्त और भरतपुर रेंज उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर शहर का बारीकी से भ्रमण किया. उसके बाद दोनों अधिकारी पुलिस लाबाजमे के साथ कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों पर पहुंचे. जहां एसपी मृदुल कच्छावा और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.