राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा सरकारी सुविधा का लाभ: धौलपुर डीएम - कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन

धौलपुर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कोविड वैक्सीन नहीं लगाने पर सरकारी सुविधा का लाभ नहीं देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

dholpur news, covid-19 Guideline
कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा सरकारी सुविधा का लाभ

By

Published : Apr 6, 2021, 5:23 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती दिखाते हुए और आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन और एसओपी की पालना के चलते कहा कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जाए. इसके लिए जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं और मास्क और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने के साथ साथ हेल्थ प्रोटोकॉल की अनदेखी कर रहे है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं कोविड गाइडलाइन नहीं पालन करने वाले लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा तथा अगले माह का राशन भी बन्द कर दिया जाएगा. साथ ही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न सुविधाओं का लाभ से वंचित किया जाएगा. जब तक कि वैक्सीनेशन नहीं करा लेते. उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन नहीं कराकर अपना और अपने परिवार के साथ साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन हुए हैं. ऐसे लोगों का चिन्हिकरण कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: माताजी मंदिर में महिला पुजारी की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि जो लोग 45 वर्ष से ऊपर है और गंभीर बीमारियों से ग्रसित है, वे शीघ्र ही किसी नजदीकी अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बिना रजिस्ट्रेशन करवाए और अपना आधारकार्ड प्रस्तुत कर कोरोना का टीकाकरण करवा सकते हैं. ऐसे लोग जो जानबूझकर कोरोना का टीकाकरण से अपने आपको दूर कर लापरवाही बरत रहे हैं, उनका चिन्हीकरण करवाकर सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details