बाड़ी (धौलपुर). शहर में जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कस्बे के व्यापारी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. उपखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों में 9 पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से उपखंड प्रशासन ने बाजारों का औचक निरीक्षण कर गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे दो कपड़ा व्यापारियों की दुकानों को सील कर दिया.
उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि धौलपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर पुलिस बल के साथ शहर के बाजार का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान लुहार बाजार स्थित राजकुमार क्लॉथ स्टोर और शिवाजी मार्केट में दीपक गारमेंट की दुकान प्रशासन को निरीक्षण के दौरान खुली हुई मिलीं, जो कर्फ्यू क्षेत्र में आती हैं. प्रशासन द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र में जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन की श्रेणी में आती हैं, जिस पर मौके पर ही दोनों दुकानों को अग्रिम आदेश तक सील की कार्रवाई की गई.