राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कर्फ्यू नियमों के उल्लंघन पर दो कपड़ा व्यापारी पर कार्रवाई, अगले आदेश तक दुकान सील - दुकान सील

बाड़ी में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण कर्फ्यू लागू है. फिर भी कुछ व्यापारी कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन कर अपनी दुकानें खोल रहे हैं. इस मामले को लेकर शहर में दो कपड़ा व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें सील कर दी गईं.

Bari news, textile shop seal, violation of curfew rules
कर्फ्यू नियम के उल्लंघन पर दो दुकान सील

By

Published : Jun 13, 2020, 8:22 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). शहर में जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कस्बे के व्यापारी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. उपखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों में 9 पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से उपखंड प्रशासन ने बाजारों का औचक निरीक्षण कर गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे दो कपड़ा व्यापारियों की दुकानों को सील कर दिया.

कर्फ्यू नियम के उल्लंघन पर दो दुकान सील

उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि धौलपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर पुलिस बल के साथ शहर के बाजार का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान लुहार बाजार स्थित राजकुमार क्लॉथ स्टोर और शिवाजी मार्केट में दीपक गारमेंट की दुकान प्रशासन को निरीक्षण के दौरान खुली हुई मिलीं, जो कर्फ्यू क्षेत्र में आती हैं. प्रशासन द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र में जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन की श्रेणी में आती हैं, जिस पर मौके पर ही दोनों दुकानों को अग्रिम आदेश तक सील की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-7 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार 5 स्टार होटल में कैद : राजेंद्र राठौड़

बता दें कि बाड़ी उपखंड में गुरुवार को 5 पॉजिटिव और शुक्रवार को 4 पॉजिटिव मरीज सामने आने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. लगातार 2 दिनों में 9 पॉजिटिव मरीजो में एक चिकित्सा कर्मी, एक पंचायत प्रसार अधिकारी, एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. एसडीएम ने बताया कि लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के निकलने से क्षेत्र में कर्फ्यू लगाकर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. अगर कर्फ्यू क्षेत्र में गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिलेगी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details