राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई, नकली शराब सहित भारी मात्रा में बरामद हुई स्प्रिट - नकली शराब

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ अवैध शराब बनाने की मशीन और अन्य सामान बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिससे पुलिस अवैध देसी शराब के कच्चे माल और उससे निर्मित अवैध शराब की सप्लाई के बारे में गहनता से अनुसंधान कर रही है.

recovered fake liquor, fake liquor, recovered fake liquor in dholpur
अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई

By

Published : Apr 12, 2021, 3:26 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. मुखबिर की सूचना पर तालपुरा गांव में पकड़ी गई फैक्ट्री से ग्रामीण क्षेत्रों में शराब सप्लाई होती थी. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने उपकरण जब्त किया हैं.

कार्रवाई के दौरान मौके से एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ अवैध शराब के भरे सैकड़ो पव्वे, शराब बनाने की मशीन, रैपर, ढक्कन और अन्य सामान बरामद किया हैं. इसके अलावा नकली शराब के पव्वे सील करने की पैकिंग मशीन के साथ भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की हैं.

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि राजाखेड़ा के गांव तालपुरा में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही है. पुलिस टीम ने गांव तालपुरा में जाकर घेराबंदी की और गांव के पास बलदेव ठाकुर के खेतों पर स्थित मकान पर दबिश दी तो वहां पर एक व्यक्ति भारी मात्रा में स्प्रिट से बनी हुई अवैध नकली शराब को पव्वो में भरता हुआ मिला.

ये भी पढ़ें:जालोर के सायला में पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोचा

पुलि ने अवैध नकली शराब से बने हुए 996 पव्वा और 7300 कागज के रैपर घुंगरू मार्का, प्लास्टिक के 2160 खाली पव्वा, पव्वा पैक करने के 4000 ढक्कन बरामद किए है. जिससे तैयार माल की बाजार में कीमत करीब 4.50 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर अवैध शराब बनाने के कच्चे माल और उससे निर्मित अवैध शराब की सप्लाई के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details