धौलपुर. जिले की बाल कल्याण समिति ने बाड़ी शहर में श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, मानव तस्करी विरोधी यूनिट और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शोरूम संचालकों, दुकानदारों और लघु उद्योगों पर कार्रवाई करते हुए करीब 6 से ज्यादा बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. शहर में अचानक की गई कार्रवाई से शोरूम संचालकों, प्रतिष्ठानों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं, आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की जा रही है.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया, कि बाड़ी शहर में लगातार बाल श्रमिकों की ओर से मजदूरी कराने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत का भौतिक सत्यापन कराकर श्रम विभाग, मानव तस्करी यूनिट, चाइल्ड लाइन और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया. टीम ने बाड़ी शहर के बाजार, सब्जी मंडी, शोरूम संचालकों और दुकानदारों के यहां कार्रवाई करते हुए करीब 6 से ज्यादा बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है.