धौलपुर. राजस्थान से होकर गोवंश की तस्करी (Cow smuggling in Dholpur) बदस्तूर जारी है. धौलपुर जिले की सैंपऊ पुलिस (Sampau police of Dholpur) ने मध्यप्रदेश से यूपी जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा. पड़ताल की तो एक गोवंश मृत मिला. इस दौरान चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
सैंपऊ थाना पुलिस ने इस कार्रवाई (Sampau police cow smuggling action) को आज सुबह अंजाम दिया. एनएच 123 पर रजौरा कला टोल प्लाजा के पास से कैंटर गाड़ी से पुलिस ने 30 गोवंश मुक्त कराए. गाड़ी में एक गोवंश मृत मिला. आरोपी खेतों में कूदकर फरार हो गए, लेकिन गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया स्थानीय पुलिस थाने का गश्ती दल एनएच 123 पर यूपी बॉर्डर घुघरई की पुलिया से गस्त कर वापस लौट रहा था.
रजौरा कला टोल प्लाजा के पास हाईवे किनारे बंद बॉडी कैंटर गाड़ी खड़ी हुई थी. पुलिस का गश्ती दल जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचा तो आरोपी गाड़ी की केबिन से कूद कर खेतों में फरार हो गए. बन्द गाड़ी के गेट को पीछे से खोलकर देखा तो गो वंश ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था. उन्होंने बताया गाड़ी के अंदर टोटल 31 गोवंश पाए गए थे, जिनमें 30 सांड व एक गाय शामिल है. एक सांड मृत अवस्था में मिला. उन्होंने बताया गाड़ी को कब्जे में लेकर एवं गोवंश को मुक्त (Action against cow smuggling) कराकर स्थानीय ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया है.
मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश जा रहा था ट्रक