राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई, पोकलैंड मशीन के साथ चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे - धौलपुर खबर

धौलपुर में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक पोकलैंड मशीन जब्त की गई है. मौके से मशीन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

dholpur news, धौलपुर खबर

By

Published : Aug 23, 2019, 7:28 PM IST

बसेड़ी(धौलपुर).प्रशासन ने अवैध खनन पर कार्रवाई की है. इस दौरान मौके से पोकलैन मशीन और एक ट्रेलर को जब्त किया गया है. मामले में पोकलैन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

यह कार्रवाई वन एवं पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को संयुक्त रुप से की है. जिसमें मदनपुर वनखंड के धौन्ध-विरजा वनक्षेत्र में पोकलैन मशीन और ट्रेलर को जब्त किया गया. वहीं मौके से पोकलैन चालक को गिरफ्तार किया है. वन विभाग ने जब्त वाहनों को लेकर राजस्थान वन अधिनियम की धारा 1953 के तहत कार्रवाई की है.

धौलपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई

रेंजर विक्रमसिह मीणा ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की ओर से मदनपुर वनखंड के धौन्ध-विरजा के जंगल में अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया. वन एवं पुलिस को देखकर पोकलैन मशीन पर मौजूद कर्मचारी भागने लगे. मौक से पोकलैन चालक को पकड लिया गया. रेंजर मीणा ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियो ने जंगल में वाहनों की तलाश की तो एक ट्रेंलर भी खडा मिला, जिससे पोकलैन मशीन को आवागमन के लिए उपयोग में लिए जाने का अंदेशा जताया गया. वन विभाग ने दोनों वाहनों को जब्त कर वरौली स्थित नर्सरी में जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: भाजपा के सक्रिय सदस्यों को निकाय चुनाव में मिल सकता है मौका: मोहनलाल गुप्ता

कार्रवाई में वनपाल रामनिवास मीणा, सहायक वनपाल बनेसिह, नीलेन्द्र, लज्जाराम, सुरजीत, संजय, गंगाराम, नबाब सहित पुलिस व आरएसी जाप्ता शामिल रहा. बता दें कि धौलपुर में अवैध खनन लिए गत माह जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सरमथुरा में आयोजित की गई थी. जिसमें अवैध खनन पर लगाम लगाने के सख्त दिशानिर्देश दिए थे. वहीं वन, खनिज, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियो को संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाई करने की नसीहत दी थी. जिला कलेक्टर के निर्देशो के बाद अधिकारियों ने हरकत में आते हुए गत माह में अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया है, जिसके कारण पत्थर व्यवसाय ठप पडा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details