राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Police Big Action : बजरी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक ट्रक और तीन ट्रैक्टर पकड़े...3 तस्कर गिरफ्तार - Dholpur Police Arrested Gravel Mafia

नए एसपी शिवराज मीणा के धौलपुर ज्वाइन करने के बाद से ही अवैध बजरी (Dholpur Police Big Action) कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी के बजरी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद से ही जिले की पुलिस चंबल में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

Dholpur Police Big Action
बजरी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 10, 2022, 11:41 AM IST

धौलपुर. चंबल बजरी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कोतवाली, मनियां और कौलारी पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी से भरे हुए एक ट्रक और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को घड़ियाल अभयारण्य की धाराओं के तहत जब्त किया है. अवैध ट्रक और ट्रैक्टर को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने तीन बजरी माफिया (Action Against Gravel Smugglers in Dholpur) को हिरासत में लिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने चंबल से बजरी भरकर लाते एक ट्रैक्टर को जब्त कर रवि पुत्र प्रहलाद उम्र 22 वर्ष निवासी कुकरा थाना सैपऊ को गिरफ्तार किया है. दूसरी कार्रवाई करते हुए मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पहुंचने चंबल से आगरा की ओर जा रहे बजरी से भरे ट्रक को बोथपुरा मोड के पास से जब्त कर रवि पुत्र रामबाबू गुर्जर निवासी सराय छोला मुरैना मध्य प्रदेश को घड़ियाल अभयारण्य की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :जोधपुर में बेखौफ बजरी माफिया: थानाधिकारी पर डंपर चढ़ाने का प्रयास, डंपर समेत 2 माफिया गिरफ्तार

पढ़ें :Firing and stone pelting in Dholpur : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग और पथराव, घटना का वीडियो वायरल

वहींं, मनिया थाना क्षेत्र में अवैध बजरी के खिलाफ (Rajasthan Illegal Gravel Mining) चल रही नाकेबंदी को देख कर एक बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर माफिया फरार हो गया. जिले भर में बजरी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत कोलारी पुलिस ने खैरागढ़ की ओर जाते बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त कर माफिया पूरन पुत्र रघुनाथ निवासी तिघरा को गिरफ्तार किया है. तीनों थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के बाद बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह ने बताया कि बजरी को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

दरअसल, घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से बजरी निकासी पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. जिसके बावजूद माफिया नदी से चोरी छुपे बजरी का कारोबार करते हैं. पिछले 2 साल से लगातार चल रहे बजरी के कारोबार को रोकने के लिए एसपी ने जिले में पदभार ग्रहण करते ही रोक लगाने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details