धौलपुर. चंबल बजरी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कोतवाली, मनियां और कौलारी पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी से भरे हुए एक ट्रक और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को घड़ियाल अभयारण्य की धाराओं के तहत जब्त किया है. अवैध ट्रक और ट्रैक्टर को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने तीन बजरी माफिया (Action Against Gravel Smugglers in Dholpur) को हिरासत में लिया है.
कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने चंबल से बजरी भरकर लाते एक ट्रैक्टर को जब्त कर रवि पुत्र प्रहलाद उम्र 22 वर्ष निवासी कुकरा थाना सैपऊ को गिरफ्तार किया है. दूसरी कार्रवाई करते हुए मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पहुंचने चंबल से आगरा की ओर जा रहे बजरी से भरे ट्रक को बोथपुरा मोड के पास से जब्त कर रवि पुत्र रामबाबू गुर्जर निवासी सराय छोला मुरैना मध्य प्रदेश को घड़ियाल अभयारण्य की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.
पढ़ें :जोधपुर में बेखौफ बजरी माफिया: थानाधिकारी पर डंपर चढ़ाने का प्रयास, डंपर समेत 2 माफिया गिरफ्तार