धौलपुर. जिला पुलिस ने एक लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग एवं अन्य बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 2 पिस्टल बरामद की हैं. आरोपी बस से जयपुर में किसी गैंग को हथियार सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन जिला पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें अहम वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिला पुलिस द्वारा पिछले लंबे समय से बदमाशों, डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों से जिला पुलिस को ज्ञात हुआ कि एक लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश जयपुर में किसी अन्य बदमाश को हथियार सप्लाई करने जा रहा है. पुलिस टीम गठित कर बदमाश की लोकेशन खंगाल कर पैनी निगरानी रखी गई. बदमाश बीती रात ग्वालियर की तरफ से एक बस में आया हुआ था. जिसे जिला पुलिस ने चिन्हित कर घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद कर ली.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शुदा बदमाश विजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू निवासी चैची का पुरा, घाटीगांव, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के खंडवा के पास से हथियार लेकर जयपुर जा रहा था. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाश की आमद रफद की जानकारी प्राप्त हुई थी. एसपी ने बताया बदमाश जयपुर में किसी अन्य बदमाश को दोनों पिस्टल सप्लाई करने जा रहा था. पूछताछ के दौरान बदमाश ने जयपुर के अन्य बदमाश का नाम पता भी बताया था, लेकिन धौलपुर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया.
पढ़ें-अजमेर: भारी सुरक्षा जाप्ते के बीच पपला गुर्जर पहुंचा अजमेर, हाई स्कियोरिटी जेल में रहेगा अब पपला