राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केशव गुर्जर गैंग को हथियारों की सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्टल बरामद - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग एवं अन्य बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 2 पिस्टल बरामद की हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें अहम वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.

arms smuggling in dholpur, arms smuggler arrested in dholpur
केशव गुर्जर गैंग को हथियारों की सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2021, 10:14 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस ने एक लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग एवं अन्य बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 2 पिस्टल बरामद की हैं. आरोपी बस से जयपुर में किसी गैंग को हथियार सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन जिला पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें अहम वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.

केशव गुर्जर गैंग को हथियारों की सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिला पुलिस द्वारा पिछले लंबे समय से बदमाशों, डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों से जिला पुलिस को ज्ञात हुआ कि एक लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश जयपुर में किसी अन्य बदमाश को हथियार सप्लाई करने जा रहा है. पुलिस टीम गठित कर बदमाश की लोकेशन खंगाल कर पैनी निगरानी रखी गई. बदमाश बीती रात ग्वालियर की तरफ से एक बस में आया हुआ था. जिसे जिला पुलिस ने चिन्हित कर घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद कर ली.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शुदा बदमाश विजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू निवासी चैची का पुरा, घाटीगांव, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के खंडवा के पास से हथियार लेकर जयपुर जा रहा था. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाश की आमद रफद की जानकारी प्राप्त हुई थी. एसपी ने बताया बदमाश जयपुर में किसी अन्य बदमाश को दोनों पिस्टल सप्लाई करने जा रहा था. पूछताछ के दौरान बदमाश ने जयपुर के अन्य बदमाश का नाम पता भी बताया था, लेकिन धौलपुर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया.

पढ़ें-अजमेर: भारी सुरक्षा जाप्ते के बीच पपला गुर्जर पहुंचा अजमेर, हाई स्कियोरिटी जेल में रहेगा अब पपला

उन्होंने बताया कि बदमाश विजेंद्र सिंह डकैत केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य जो डकैत गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था. उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ लूट डकैती एवं अवैध हत्यारों के करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं. बदमाश मानव तस्करी के अपराध में भी वांछित है. उन्होंने बताया बदमाश बृजेंद्र धौलपुर, आगरा एवं भरतपुर जेल में संगीन मुकदमों में बंद रह चुका है. बदमाश का नेटवर्क जेल के अंदर से ही अन्य बदमाशों से हुआ है, जो डकैत एवं बदमाश गैंग को हथियारों की सप्लाई करता है.

उन्होंने बताया कि धौलपुर पुलिस ने बदमाश से दो पिस्टल बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान आरोप से महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बसेड़ी में घायल मिले 2 मोर

सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम धौलपुर की सूचना पर वन विभाग सरमथुरा की टीम ने मोरीपुरा के जंगल में रेस्क्यू कर घायल अवस्था में दो मोर पकड़े हैं. वन विभाग के कार्मिकों ने घायल मोरों को पशु चिकित्सालय सरमथुरा में उपचार कराकर सुरक्षित रखा है. रेंजर अमरलाल मीणा ने बताया कि सोमवार शाम साढे 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम धौलपुर से सूचना मिली कि मोरीपुरा के जंगल में दो मोर घायलवस्था में पड़े हुए हैं. टीम ने रेस्क्यू कर दोनों मोरों को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details