धौलपुर. राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के खुडिला ग्राम पंचायत में सरपंच पति की हत्या के आरोपी गिरफ्तार अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. ग्रामीणों ने सरपंच पति की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही राजाखेड़ा पुलिस पर राजनीतिक संरक्षण और आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों के मुताबिक मामला बीते 22 मई का है. खुडिला ग्राम पंचायत के गांव खन पुरा निवासी सरपंच पति संतोष शर्मा को गांव के ही देवेंद्र पुत्र व्रहदेव अपने पुत्र राघवेंद्र और उसकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद को निपटाने की कहकर कस्बे के वार्ड नंबर 12 डॉक्टर कॉलोनी में ले गए. इसी दौरान वहां पहले से ही मौजूद करीब छह से अधिक हथियारबंद लोगों ने सरपंच को चपेट में ले लिया. इस दौरान सरपंच पति से सभी लोगों ने मारपीट की. मारपीट करने के बाद आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.