राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में अवैध खनन का आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर और हाइड्रा मशीन भी बरामद - धौलपुर वन विभाग न्यूज

धौलपुर में अवैध खनन व्यापारियों में कार्रवाई से हडकंप मच गया है. वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए मौके से एक ट्रैक्टर समेत कंप्रेशर मशीन और एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Illegal mining accused arrested, खनन का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2019, 4:03 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के नादनपुर थाना इलाके के रमधा वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिला उप वन संरक्षक धौलपुर द्वारा बनाई गई वनपाल नाका धौर्य टीम, रेंज सरमथुरा टीम, रेंज बाड़ी टीम के साथ वन सुरक्षा धौलपुर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मौके से अवैध खनन कर रहे एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए एक ट्रैक्टर समेत कंप्रेसर मशीन के साथ एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया.

अवैध खनन का आरोपी गिरफ्तार

यह पढ़ें- बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

वहीं, सभी टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन करते हुए आरोपी रामनिवास पुत्र बद्री सिंह गुर्जर (35 ) निवासी गांव मोहरी थाना नादनपुर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से एक स्वराज ट्रैक्टर और एक कंप्रेसर मशीन और एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया. वहीं, टीम ने आरोपी खनन कर्ता के खिलाफ मामला पंजीकृत कराने के लिए वन विभाग को लिखकर तहरीर रिपोर्ट दी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33,41,42 और राजस्थान संशोधित अधिनियम 2012 की धारा 52(2) के तहत कार्रवाई की है.

पढ़ें- बाड़मेर: नम आंखो के साथ श्रद्धांजलि सभा में किया सुषमा स्वराज को याद

उधर, जानकारी देते हुए वनपाल नाका धौर्य के प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिलेभर में अवैध खनन पर पूर्णतया विराम लगाने के लिए जिला उप वन संरक्षक धौलपुर करण सिंह द्वारा वन सुरक्षा टीमों का गठन किया है. धौलपुर टीम के प्रभारी विवेक सिंह, रेंज बाड़ी टीम के प्रभारी रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा, रेंज सरमथुरा टीम के प्रभारी विक्रम सिंह मीणा के साथ वनपाल नाका धौंर्य टीम के प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर को बनाया गया है. संयुक्त टीमों की अगुवाई कर रहे रेंज बाड़ी के रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध खनन का खेल जिलेभर में एक बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों ने टीमों का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details