राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार - हत्या का प्रयास का आरोपी

धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 22 जून को एक व्यक्ति को हत्या करने के इरादे से गोली मारी थी, लेकिन व्यक्ति बच गया था. पीड़ित के बेटे ने थाने में मामला दर्ज कराया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

Dholpur Crime News, accused of attempted murder
हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2020, 10:32 PM IST

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ एक अधेड़ पर रिवॉल्वर से गोली चलाई थी, जिसमें अधेड़ बाल-बाल बच गया था. मामले में पीड़ित के पुत्र ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रिंकू मीणा को गिरफ्तार किया है.

हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जून 2020 को थाना इलाके के बरौली मार्ग पर जान से मारने की नीयत से बरौली निवासी बाइक सवार रिंकू पुत्र रायसिंह और छोटू पुत्र राय सिंह मीणा रिवाल्वर से अधेड़ धर्म सिंह मीणा पर गोली चलाई थी. जिसमें अधेड़ बाल-बाल बच गया था. वहीं आरोपी फायरिंग करते हुए दहशत फैला कर मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ें-CBI ने आनंदपाल सिंह की बेटी, वकील सहित समाज के 24 नेताओं को माना दोषी

इस प्रकरण में अधेड़ के पुत्र निरंजन मीणा ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अभियोग दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने गहनता से अनुसंधान शुरू किया. मामले में सरमथुरा थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अधेड़ पर जानलेवा हमला करने के प्रयास के आरोपी रिंकू मीणा को थाना इलाके से दबोच लिया है. एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है. आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उधर रिंकू मीणा को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से हथियार बरामद किया जाएगा. हथियार की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details