राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Police in Action: 4 हत्याओं के मामले में 14 वर्ष से फरार चल रहा बदमाश सुरेश गुर्जर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - Murder accused absconding from 14 years arrested

धौलपुर की बाड़ी सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने 4 हत्याओं के मामले में 14 साल से फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार (Accused of 4 murders arrested in Dholpur) किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी ने 2008 में चार लोगों की निर्मम हत्या की थी.

Accused of 4 murders arrested in Dholpur
शातिर बदमाश सुरेश गुर्जर गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2022, 9:09 PM IST

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने बुधवार को साइबर सेल की मदद से 14 वर्ष से 4 हत्याओं के मामले में फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को गजपुरा तिराए से गिरफ्तार (Murder accused absconding from 14 years arrested) किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

एसपी शिवराज मीणा ने प्रकरण में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बजरी, बंदूक, बागी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. एसपी ने बताया कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव धोन्धे का पुरा में दलित समाज के 4 लोगों की वर्ष 2008 में निर्मम हत्या की गई थी. वारदात में शामिल मुख्य अपराधी 45 वर्षीय सुरेश गुर्जर फरार चल रहा था. अपराधी पर जिला पुलिस की तरफ से 5000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था.

पढ़ें:भरतपुर पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि साइबर सेल एक्सपर्ट विजय मीणा ने अपराधी की लोकेशन ट्रेस की थी. लोकेशन के आधार पर थाना हाजा से टीम गठित कर एवं डीएसटी टीम को कार्यवाही में शामिल किया गया. पुलिस टीम ने थाना इलाके के गजपुर तिराहे से माता के मंदिर के नजदीक शातिर बदमाश सुरेश गुर्जर को घेराबंदी कर दबोच लिया. इसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details