धौलपुर. बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने बुधवार को साइबर सेल की मदद से 14 वर्ष से 4 हत्याओं के मामले में फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को गजपुरा तिराए से गिरफ्तार (Murder accused absconding from 14 years arrested) किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
एसपी शिवराज मीणा ने प्रकरण में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बजरी, बंदूक, बागी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. एसपी ने बताया कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव धोन्धे का पुरा में दलित समाज के 4 लोगों की वर्ष 2008 में निर्मम हत्या की गई थी. वारदात में शामिल मुख्य अपराधी 45 वर्षीय सुरेश गुर्जर फरार चल रहा था. अपराधी पर जिला पुलिस की तरफ से 5000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था.