धौलपुर. जिले की कौलारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला व्याख्याता (female lecturer) के साथ क्लास में छेड़छाड़ करने वाले एक सहयोगी व्याख्याता (associate lecturer arrested) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 11 नवंबर 2021 को क्लास में अश्लील हरकतें कर महिला व्याख्याता के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था.
कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया 11 नवंबर 2021 को थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में 23 वर्षीय विज्ञान वर्ग की व्याख्याता के साथ सहयोगी व्याख्याता हिंदी क्लास में अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की थी. महिला व्याख्याता की ओर से 11 नवंबर को कौलारी थाना पुलिस के समक्ष आरोपी 47 वर्षीय महेश बाडोली के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. प्रकरण में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(a) 354(b) में अभियोग पंजीबद्ध किया था.