राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, बाल अपचारी भी निरुद्ध - धौलपुर पुलिस की कार्रवाई

वारदात के इरादे घूम रहे बदमाश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस इस दौरान एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Dholpur news, Accused arrested
धौलपुर में वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2021, 10:38 AM IST

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम कार्रवाई करते हुए विधि से संघर्षरत बाल अपचारी एवं एक बदमाश को गिरफ्तार कर दो देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दोनों जने वारदात के इरादे से थाना इलाके में घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. बाल अपचारी को पुलिस ने निरुद्ध किया है.

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया जिले में बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. बुधवार देर शाम स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें-CM गहलोत 12 मार्च को प्रतीकात्मक दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे

पुलिस टीम गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने थाना इलाके से 19 वर्षीय बदमाश ओमबीर पुत्र सुघर सिंह निवासी भोडिया को गिरफ्तार कर नाबालिक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया. दोनों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध 315 बोर के देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार शुदा बदमाश के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. आरोपित से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. वहीं पुलिस ने बाल अपचारी बालक को निरुद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details