धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम कार्रवाई करते हुए विधि से संघर्षरत बाल अपचारी एवं एक बदमाश को गिरफ्तार कर दो देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दोनों जने वारदात के इरादे से थाना इलाके में घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. बाल अपचारी को पुलिस ने निरुद्ध किया है.
मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया जिले में बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. बुधवार देर शाम स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहे हैं.