राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक की हत्या कर ढाई साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - dholpur murder case

धौलपुर में अपराधियों की धरपकड़ का लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश ऋषी उर्फ ऋषीकेश को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, dholpur latest news
युवक की हत्या करके ढाई साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2020, 7:12 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी सदर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश ऋषी उर्फ ऋषीकेश पुत्र राम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश करीब ढाई साल से फरार चल रहा था. जिसके ऊपर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और बाड़ी सर्किल के वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर के सुपरविजन में अपराधियों के धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने इनामी बदमाश ऋषी उर्फ ऋषीकेश पुत्र राम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश को धारा 147, 148, 149, 323, 341, 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है. बदमाश करीब ढाई वर्षों से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर से 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढे़ं :सीकर: देसी कट्टा और कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर सुडिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार कृष्णा पुत्र राजेंद्र सिंह की 21 अप्रैल 2018 को गांव गजपुरा के तिराहे पर आरोपी ऋषिकेश ने हत्या कर दी थी और आरोपी तभी से फरार चल रहा था. जिसे रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details