राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी में दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ अवैध कट्टे की नोक पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dholpur news, Accused arrested in rape case in Bari
बाड़ी में दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2020, 11:29 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में 12 नवंबर 2020 को थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 24 वर्षीय विवाहिता के साथ अवैध कट्टे की नोक पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने देर रात को अकेली महिला के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया था और पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 में मामला दर्ज किया था. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

घटना को लेकर 24 वर्षीय विवाहित पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ 18 नवंबर 2020 को पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 12 नवंबर 2020 की शाम को करीब 7 बजे पीड़िता अपने घर पर अकेली थी. इसी दौरान आरोपी सौरव उर्फ बंटी पुत्र रामदयाल जाटव निवासी गांव केसरी पुरा एक राय होकर योजना बना षड्यंत्र कर जबरन बदनीयत से पीड़िता के घर में घुस आया और पीड़िता को पकड़ लिया और जबरन अवैध देसी कट्टा निकालकर पीड़िता की गर्दन पर रख पीड़िता का मुंह दबा दिया और डरा धमका कर जबरन पीड़िता के साथ कुकर्म किया.

वहीं पुलिस ने बताया कि उक्त घटना को लेकर पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ 18 नवंबर 2020 को थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी. जिस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडीकल बोर्ड द्वारा मेडीकल कराकर मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबन्द बयान दर्ज कराए थे और पुलिस ने अनुसंधान के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय विवाहित पीड़िता के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार चल रहे आरोपी सौरव उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

बाड़ी में छेड़छाड़ एवं मारपीट के एक मामले आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 माह पुराने छेड़छाड़ एवं मारपीट के एक मामले में घटना के समय से फरार चल रहे आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है ओर अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी देते हुए मामले की जांच कर रहे जांचअधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि-थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 30 वर्षीय पीड़ित ने पुलिस थाने में 13 सितंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

एएसआई चौधरी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 354, 336 और 504 में मामला दर्ज किया था और उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी रामकुमार पुत्र नेकराम गुर्जर को गिरफ्तार कर बाड़ी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेसी करने के आदेश दिए गए. वहीं पुलिस घटना से फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details