धौलपुर.निहालगंज थाना इलाके में महाराणा स्कूल के सामने 23 जून को एक 60 साल के बुजुर्ग की दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने पेट में गोली मारकर हत्या कर दी थी. डीएसटी टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:आपसी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया, सांडा गांव निवासी हाकिम सिंह त्यागी धौलपुर अदालत में दहेज के मुकदमे के मामले में वकील के पास सलाह मशविरा करने गया था. व्यक्ति अदालत से वापस स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था. लेकिन शहर के महाराणा स्कूल के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने स्कूटी को रोककर पेट में गोली मार दी. आरोपी फायरिंग कर दहशत फैलाकर फरार हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ अवस्था में बुजुर्ग को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया, घटना से शहर में सनसनी फैल गई. हत्या आरोपी मौके से फरार हो गए.
उन्होंने बताया, मामले में मृतक हातिम के पुत्र ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने दर्ज मुकदमे में अनुसंधान कर डीएसटी टीम और निहालगंज थाना पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. शुक्रवार को डीएसटी टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी आगरा से मुरैना की तरफ जाने वाली बस में सवार होकर आ रहा है.