राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accused arrested after 14 years : साधु का वेश बनाकर 14 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

धौलपुर पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused arrested after 14 years) है. आरोपी वेश बदलकर अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर रह रहा था.

Accused Absconded from 14 years arrested
14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2023, 4:22 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने बुधवार को मारपीट एवं उद्यापन के मामले में 14 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी साधु के वेश में अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर रह रहा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मारपीट एवं उद्यापन के मामले में आरोपी 75 वर्षीय रमुजी उर्फ रामजी लाल पुत्र रतनलाल निवासी रहरई विगत 14 साल से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर रामानंद रख लिया था. रामानंद नाम से ही वो अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर रह रहा था.

पढ़ें. गुनाह कभी पीछा नहीं छोड़ता: 37 साल से नकबजनी मामले में फरार चल रहा वांछित गिरफ्तार

एमपी के कई धामों में भी रह चुका है आरोपी : इसके साथ ही आरोपी ने साधु संतों का स्वरूप भी बना लिया था. आरोपी मुरैना जिले के प्रतिष्ठित आश्रम करह धाम, विसन गिरी बाबा मंदिर, एवं बाबू महाराज मंदिर बटेश्वर कला पर भी रह चुका था. उन्होंने बताया कि बुधवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. इसपर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. थाना इलाके से आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details