धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने बुधवार को मारपीट एवं उद्यापन के मामले में 14 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी साधु के वेश में अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर रह रहा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मारपीट एवं उद्यापन के मामले में आरोपी 75 वर्षीय रमुजी उर्फ रामजी लाल पुत्र रतनलाल निवासी रहरई विगत 14 साल से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर रामानंद रख लिया था. रामानंद नाम से ही वो अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर रह रहा था.