धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के एनएच 11 पर उर्मिला सागर के पास उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब धौलपुर की तरफ से जा रहे चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने सवारियों से भरी बस में सामने से टक्कर मार दी. बस का संतुलन बिगड़ने पर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत और 12 अधिक के घायल होने की खबर है.
धौलपुर में बड़ा सड़क हादसा हादसे की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां दो घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. जिनका सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने घायलों के हालात जाने हैं.
बस में महिला पुरुष और बच्चे सभी बैठे हुए थे. घायलों ने बताया जैसे ही बस एनएच 11 उर्मिला सागर के पास पहुंची, तो धौलपुर की तरफ से तेज रफ़्तार में आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पलट गई.
यह भी पढ़ें- बूंदी में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए 2 परिवार, करीब 10 लोग घायल
हादसे में ये हुए घायल :
एनएच 11 पर हुए सड़क हादसे में 60 वर्षीय पाल सिंह पुत्र हरी सिंह, 80 वर्षीय रणवीर पुत्र रूप सिंह, 55 वर्षीय मनोज पुत्र रूमी, 17 वर्षीय शवकुमार पुत्र पप्पू, 14 वर्षीय पिंकी पुत्री भूरा, 12 वर्षीय मनोज पुत्र सर्वेश, 15 वर्षीय मनु पुत्र कल्लू परमार, 13 वर्षीय काजल पुत्री रामनाथ, 10 वर्षीय कान्हा पुत्र रामनाथ और 45 वर्षीय रामनिवास पुत्र ज्ञान सिंह घायल हुए हैं.
बाड़ी विधायक मलिंगा ने अपने ही सिस्टम पर लगाए गंभीर आरोप
हादसे को लेकर मलिंगा ने कहा कि अवैध बजरी का परिवहन करने वाले लोगों ने हादसे को अंजाम दिया है. बजरी माफिया काफी तेज रफ़्तार में चलते हैं, जिससे ये हादसे हो रहे हैं. हादसे में मृतक और घायलों के आश्रितों को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. बजरी परिवहन को लेकर विधायक ने प्रशासन किन तरफ तंज लगाते हुए कहा यह कोई नई परम्परा नहीं है. शुरू से ही यह कारोबार चल रहा है.
यह भी पढ़ें-सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- 900 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को
इसके साथ ही मलिंगा ने कहा कि बजरी परिवहन रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है, इसमें पुलिस की मिली भगत शामिल है. विधायक ने पुलिस के निचले सिस्टम पर बजरी माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगाए. विधायक ने कहा में खुद रात को जयपुर से आ रहा था, तो सैपऊ के पास करीब 80 से 90 ट्रैक्टर ट्राली का काफिला मिला था. विधायक ने कहा माफिया की रफ़्तार देखकर मुझे भी आधा घंटा तक इन्तजार करना पड़ा था.
पुलिस ने मृतक 54 वर्षीय श्याम पुत्र दुर्गा प्रसाद 60 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र निहाल सिंह के शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए है. जिनका सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.