धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर NH-11B पर स्थित गांव गुर्जर खानपुर के पास धौलपुर से आ रहे बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और एंबुलेंस को संपर्क कर घायलों को उपखंड के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायल पति-पत्नी को भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन उपचार के दौरान घायल महिला के पति ने दम तोड़ दिया. वहीं, युवक के दम तोड़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. घायल महिला की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.