राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चीखों में बदले मंगल गीत : मुंडपुरा गांव में शादी समारोह के दौरान गिरी छत, महिलाओं और बच्चों समेत 9 घायल, 2 की हालत नाजुक

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुंडपुरा में शादी समारोह के दौरान छत गिरने से हादसा हो गया. जिसमें महिलाएं और बच्चियां घायल हो गईं.

By

Published : Feb 28, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:42 PM IST

धौलपुर की खबर,  accident due to roof collapse
घायलों का उपचार करते डॉक्टर

बाड़ी (धौलपुर). जिले के ग्राम पंचायत चिलाचौंद में एक शादी समारोह के दौरान छत गिर गई. जिसमें महिलाएं और बच्चियां दबकर घायल हो गईं. जिन्हें आनन-फानन में सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने सभी घायलों का तत्काल उपचार शुरू किया.

शादी समारोह में छत गिरने से महिलाएं और बच्चियां घायल

चिकित्सालय पर तैनात चिकित्सक डॉ.राजीव गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत चिलाचौंद के गांव मुंडपुरा निवासी कुछ महिलाओं और बच्चियों को घायल अवस्था में ग्रामीणों ने भर्ती कराया. जिनका उपचार जारी है.

पढ़ें:धौलपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौतवबह

वहीं महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि उसके चाचा संत राम मीणा के बच्ची की शादी थी. जिसमें भात का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें मांगलिक गीतों की धुनों पर लोग झूम रहे थे. तभी अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी. जिसमें कई महिलाएं और बच्चियां घायल हो गईं.

इस हादसे में 25 वर्षीय सुमेर बाई पत्नी राम अवतार मीणा,35 वर्षीय रामकला पत्नी प्रेम सिंह मीणा,24 वर्षीय बृजबाला पत्नी सोहन सिंह मीणा, 55 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी रमेश मीणा, 15 वर्षीय माया पुत्री नेकराम मीणा,12 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री बनवारी,9 वर्षीय प्रतिमा पुत्री अमर सिंह मीणा को घायल अवस्था में बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. 22 वर्षीय रज्जो पत्नी संजय मीणा,14 वर्षीय मौसमबाई पुत्री मोहन सिंह मीणा का इलाज गांव चिलाचौंद में एक निजी नर्सिंग होम पर चल रहा है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details