धौलपुर.शहर के निहाल गंज थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे पर 19 जून 2020 को दो ट्रकों में एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें से एक ट्रक में भरा हुआ डामर हाईवे और सर्विस रोड पर फैल गया था. घटना के 3 दिन का समय होने के बाद भी एनएचएआई और पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने सड़क मार्ग से डामर को नहीं हटाया है. जिससे रोजाना वाहन चालक और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं.
सड़क फैले डामर से हो रहे हादसे बता दें कि, सड़क पर फैले डामर के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहिया वाहन चालकों के टायर सड़क से चिपक रहे है और हादसे हो रहे हैं. वाहन चालक भारी परेशानी उठा रहे हैं. लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग ने खुद की जिम्मेदारी नहीं निभाते हुए एनएचआई के सिर पर ठीकरा रख दिया है.
गौरतलब है कि, धौलपुर शहर के NH-3 पर 19 मई 2020 को शहर के वाटर पार्क चौराहे पर डामर के भरे हुए ट्रक में पीछे से आलू के ट्रक ने टक्कर मारी थी. टक्कर लगने से डामर से भरे ट्रक का डामर हाईवे और सर्विस रोड पर फैल गया. तत्कालीन समय में भी गर्म डामर से तीन युवक झुलस गए थे. लेकिन तब से अभी तक सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. सर्विस रोड पर डामर फैला हुआ है. जिसके ऊपर से बाइक सवार और राहगीर निकलने पर हादसों का शिकार हो रहे हैं. डामर से चिपक कर बाइक सवार और पैदल चलने वाले राहगीर फंस रहे हैं. कड़ी मशक्कत के बाद डामर में फंसी हुई बाइकों को निकाला जा रहा है. राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं.
ये पढ़ें:धौलपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग और एनएचआई के जिम्मेदार हालातों से रूबरू होकर भी बेखबर बने हुए हैं. जिसे लेकर शहर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. उधर, पीडब्लूडी विभाग ने बताया कि, डामर उठाने की जिम्मेदारी एनएचआई विभाग पर है. दोनों विभागों की गफलत में शहर के आमजन को परेशानी हो रही है और वाहन चालक और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं.