धौलपुर.एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए बंटवारे के रिकॉर्ड को ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया है. एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया परिवादी महेंद्र सिंह कुशवाह की ओर से 14 जून को एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
परिवादी ने शिकायत पत्र में बताया कि मालोनी खुर्द का हल्का पटवारी सुशील कुमार खरीदी गई जमीन के बंटवारे का रिकॉर्ड ऑनलाइन चढ़ाने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी है. उन्होंने बताया कि परिवादी की ओर से दी गई शिकायत सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान परिवादी की ओर से दी गई शिकायत सही पाई गई. उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी परिवादी से 5 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था, लेकिन पटवारी 5000 रुपए की रिश्वत पर संतुष्ट नहीं हुआ.