राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सात हजार की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. ग्राम दगरा निवासी राम खिलाड़ी से लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर दोनों के बीच 7 हजार में मामला तय हुआ और एसीबी ने लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया.

एसीबी ने लाइनमैन को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, ACB arrested lineman for taking bribe
सात हजार की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2019, 11:07 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा उपखंड में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक लाइनमैन को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ग्राम दगरा निवासी राम खिलाड़ी ने अपने यहां ट्रांसफार्मर रखने के लिए एईएन, लाइनमैन और स्टोरकीपर से बात की थी. जिस पर एईएन सोनी और लाइनमैन हरिभान सिंह ने सीधे बात नहीं करते हुए अपने मित्र सुंदर सिंह से बात कराई.

सात हजार की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

जिस पर सुंदर सिंह ने राम खिलाड़ी से एक लाख रुपए की मांग की और राम खिलाड़ी ने एक लाख देकर अपने यहां ट्रांसफार्मर रखवा लिया. लेकिन कुछ दिन बाद ट्रांसफार्मर खराब हो गया. जिसे राम खिलाड़ी ने विभाग में जमा कर दिया.

पढ़ेंःआनंदपाल सिंह के भाई को जेल में जान का खतरा, हाईकोर्ट ने मामले में मांगा जवाब

लेकिन जब राम खिलाड़ी वापस ट्रांसफार्मर लेने पहुंचा तो उसे पता चला कि ट्रांसफार्मर उसके नाम पर नहीं है. राम खिलाड़ी ने इसके लिए सुंदर सिंह से बात की तो उसने बताया कि 50 हजार रुपए और लगेंगे. जिसके बाद उसे ट्रांसफार्मर मिल पाएगा.

राम खिलाड़ी ने फिर से 50 हजार रुपए दे दिए. लेकिन उसे ट्रांसफार्मर नहीं मिला. जिस पर किसान राम खिलाड़ी ने लाइनमैन हरिभान सिंह से बात की तो उसने 10 हजार रुपए की मांग की. जहां 7 हजार पर दोनों के बीच मामला तय हुआ और एसीबी ने लाइनमैन को 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details