धौलपुर.जिले की एसीबी टीम ने वनरक्षक कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए वनरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी से आरोपी ने ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में 20 हजार के रिश्वत की मांग की थी. मामले का भौतिक सत्यापन कराकर एसीबी के एडिशनल एसपी महेश मीणा ने रिश्वतखोर वनरक्षक को दबोच लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिसे बुधवार को भरतपुर एसीबी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी 25 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह को अवैध बजरी का परिवहन करते हुए अक्टूबर 2019 में दिहोली थाना पुलिस ने पकड़ा था. दिहोली थाना पुलिस ने मुकदमा फारेस्ट एक्ट में दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कार्यालय वन रक्षक धौलपुर को सुपुर्द किया था. वन विभाग ने आरोपी पर 51 हजार की जुर्माना राशि लगाई थी. जिस राशि को परिवादी ने 4 जुलाई 2020 को डीडी के माध्यम से वन विभाग में जमा कराया था.