धौलपुर.बाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 2 संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने परिवादी से स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि स्वीकृत कराने के एवज में 2 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम ने भौतिक सत्यापन कर दोनों आरोपियों को कार्यालय से राशि सहित गिरफ्तार कर लिया है.
एसीबी के अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 5 नबंबर 2019 को कंचनपुर थाना इलाके के परिवादी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि बाड़ी पंचायत समिति में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र उर्फ बॉबी पुत्र साहब सिंह राजपूत और सौरभ उर्फ राहुल पुत्र दशरथ सिंह ठाकुर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालय की राशि स्वीकृत कराने के एवज में 2 हजार रुपए के रिश्वत की मांग कर रहे हैं.