बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय के पास खाली पड़ी हुई सिवायचक जमीन को महाविद्यालय परिसर में सम्मिलित करने के लिए बुधवार को धौलपुर जिला कलेक्टर के नाम बाड़ी तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल जांगिड़ को एबीवीपी (इकाई-बाड़ी) के द्वारा एबीवीपी के जिला संयोजक दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया.
पढ़ें:उदयपुर : सब्जी बेचने वाले ठेला व्यपारियों ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी
एबीवीपी के जिला संयोजक दिनेश गुर्जर ने बताया कि बाड़ी राजकीय महाविद्यालय अब स्नातकोत्तर हो गया है, जिसके लिए 6 बीघा 13 बिस्वा भूमि आवंटित है. इसमें महाविद्यालय संचालित हो रहा है और महाविद्यालय के पास में अतिरिक्त सिवायचक भूमि खाली पड़ी हुई है. इसे महाविद्यालय परिसर में सम्मिलित करने के लिए एबीवीपी संगठन ने पहले कई बार कॉलेज आयुक्तालय के नाम से ज्ञापन दिए हैं और एबीवीपी संगठन के प्रयासों के चलते कॉलेज आयुक्तालय द्वारा धौलपुर जिला कलेक्टर के नाम 26 मई 2017 को एक आदेश जारी किया गया है.