राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा कस्बे में स्थित राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में B.A. प्रथम वर्ष के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में सीट कम होने से कई छात्र प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद भी दाखिले से वंचित रह गए हैं. इस समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने बताया कि राजाखेड़ा में महाविद्यालय खुले हुए करीब 5 वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन महाविद्यालय में सीटों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वर्तमान में महाविद्यालय में करीब 200 के लगभग सीटें हैं. वहीं, निर्धारित सीटों की संख्या में सत्र 2020-21 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में कई छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं.