राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महाविद्यालय में सीट कम होने से छात्र परेशान, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन - State Post Graduate College

धौलपुर के राजाखेड़ा में राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में B.A. प्रथम वर्ष के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में सीटें कम हैं. इस कारण कई छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं. इस समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

rajasthan news, dholpur news
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रवेश लेने को लेकर किया धरना

By

Published : Oct 20, 2020, 8:54 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा कस्बे में स्थित राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में B.A. प्रथम वर्ष के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में सीट कम होने से कई छात्र प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद भी दाखिले से वंचित रह गए हैं. इस समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने बताया कि राजाखेड़ा में महाविद्यालय खुले हुए करीब 5 वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन महाविद्यालय में सीटों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वर्तमान में महाविद्यालय में करीब 200 के लगभग सीटें हैं. वहीं, निर्धारित सीटों की संख्या में सत्र 2020-21 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में कई छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं.

छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने महाविद्यालय को पिछले साल स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत तो कर दिया, लेकिन महाविद्यालय में सीट कम होने से अब करीब 150 से लेकर 170 छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं. वहीं, अधिकतर छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वो निजी शिक्षण संस्थाओं में भी प्रवेश नहीं ले पा रहे है. छात्रों ने बताया कि सम्बन्धित मामले को लेकर उन्होंने कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिलता है.

पढ़ें-भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सड़क पर पटक कर किया था लाठियों से ताबड़तोड़ हमला

वहीं, मामले को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय कुलपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से बात कर छात्रों को समझाइश कर मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details