धौलपुर.सैपऊ थाना पुलिस ने बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी 11 मार्च को पड़ोसी युवती के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ था. बुधवार को आरोपी को पुलिस ने थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सैपऊ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार चाहर ने बताया कि गत 11 मार्च को थाना इलाके में 22 साल की युवती खेतों में शौच के लिए गई थी. युवती के गांव का ही पड़ोसी सतीश पुत्र खेमचंद जाटव घात लगाकर पहुंच गया. आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. उन्होंने बताया पीड़िता के परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर पर्चा बयान दर्ज कराए. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.