राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

rape accused arrested in Dholpur: फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धौलपुर में दुष्कर्म के बाद पीड़िता का सौदा करने के मामले में फरार चले रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

absconding rape accused arrested in Dholpur
rape accused arrested in Dholpur: फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2023, 8:43 PM IST

धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पीसी रिमांड पर सौंप दिया हैं.

पुलिस थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ धौलपुर सामान खरीदने बाजार गई हुई थी. इसी दौरान उसका पति धौलपुर में नाई की दुकान पर बाल कटवाने चला गया. तभी वहां बलवीर और रामोतार आ गए. बलबीर पीड़िता का जीजा लगता है. बलबीर ने पीड़िता को बाजार से सामान दिलवाने का झांसा देकर उसे कार में बिठा लिया और कुछ दूर चलकर पीड़िता को कुछ सूंघा दिया. जिससे पीड़िता बेहोश हो गयी.

पढ़ेंः'भूत प्रेत का साया है...' बोलकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ गिरफ्तार

दूसरे दिन पीड़िता को होश आया, तो उसे पता चला कि मुलजिमान उसे धोखा देकर किसी गांव में ले आए हैं. जहां पर बलबीर ने पीड़िता को एक कमरे में बन्द कर दिया. आरोपी बलवीर ने पीड़िता का एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी और तीन हजार रुपए छीन लिए. इसके बाद आरोपी बलबीर ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया. करीब एक माह बाद आरोपी बलवीर ने रामोतार नाम के शख्स को अपने घर बुलाया और उसका तीन लाख रुपए में सौदा कर रामोतार को बेच दिया.

पढ़ेंःविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, पति के सामने हुआ था पत्नी का रेप

आरोपी रामोतार पीड़िता को गाड़ी में डालकर अपने गांव कुनकुटा के नन्दा का नगला ले गया. जहां आरोपी रामोतार ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती उसके साथ करीब एक माह तक दुष्कर्म किया. पीड़िता के ससुराल पक्ष वाले उसकी तलाश करते हुए गांव कुनकुटा पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद पीड़िता ने अपने पति को सारी घटना बताई, तो उसके पति ने एक पंचायत बुलाई और पंचायत में आरोपितों से कहासुनी हो गई.जिसके बाद पीड़िता ने 25 जनवरी, 2022 को मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 376, 372, 392 में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपित फरार चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details