धौलपुर. रिश्वत के मामले में विगत 1 साल से फरार चल रहे हेड कांस्टेबल को एसीबी करौली की टीम ने करौली से ही गिरफ्तार किया (Absconding Head constable arrested in Karauli) है. 7 दिन पूर्व एसीबी की टीम धौलपुर स्थित हेड कांस्टेबल के आवास पर पकड़ने आई थी. लेकिन हेड कांस्टेबल के परिजनों ने एसीबी की टीम पर पथराव कर किया था. जिसमें एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अमर चंद मीणा समेत दो अन्य लोग घायल हुए थे.
एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अमर चंद मीणा ने बताया कि पचगांव पुलिस चौकी पर 1 वर्ष पूर्व रिश्वत के मामले में चौकी प्रभारी कुंज बिहारी शर्मा एवं हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा को पकड़ने गए थे. तब कुंज बिहारी शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा एसीबी को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि 7 दिन पूर्व मुखबिर की सूचना पर एसीबी की टीम विनोद शर्मा के धौलपुर आवास पर गिरफ्तार करने गई थी. लेकिन हेड कांस्टेबल के परिजनों ने एसीबी की टीम पर हमला किया था. उन्होंने बताया गुरुवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर विनोद कुमार शर्मा को करौली शहर से गिरफ्तार किया है.