राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: लूट मामले में फरार इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - धौलपुर क्राइम न्यूज

धौलपुर शहर की निहाल गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर हथियार की नोक पर लूट की वारदात का आरोप है.

dholpur news, crook arrested
लूट मामले में फरार इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Mar 10, 2021, 9:24 AM IST

धौलपुर.शहर की निहाल गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश ने 11 सितंबर 2020 को आनंद नगर कॉलोनी में एक घर में घुसकर हथियार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस द्वारा सभी बदमाशों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. घटना के आरोपी मुख्य बदमाश को पुलिस ने थाना इलाके से गिरफ्तार किया है.

लूट मामले में फरार इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया शहर के निहाल गंज थाना इलाके में 11 सितंबर 2020 को आनंद नगर कॉलोनी में एक घर में घुसकर बदमाशों ने हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थी.

यह भी पढ़ें-टोंक: महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, दुष्कर्म मामले में राजीनामा के लिए बुलाया था...Video Viral

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही थी. स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर मामले का पर्दाफाश किया है. मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी शातिर बदमाश 27 वर्षीय कल्ला उर्फ कालू उर्फ लक्ष्मण पुत्र सुरेश जाटव निवासी बिलोनी थाना इलाका कंचनपुर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना जुर्म कुबूल किया है. एसपी शेखावत ने बताया कि वारदात में शामिल रहे शेष बदमाशों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details