राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध देसी सिंगल शॉट बंदूक 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है.
थानाधिकारी हनुमान सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा और सी. ओ. मनिया मनोज कुमार गुप्ता के निकटतम सुपरविजन में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम का गठन करते हुए मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर दबिश देकर गांव निहाल सिंह की मड़ैया, बिचोला से अनिल पुत्र रामौतार को एक अवैध देशी सिंगल शॉट बंदूक 315 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-बाइक को धीरे चलाने के लिए कहा तो युवकों ने कर दिया ताबड़तोड़ हमला, पिता-पुत्र घायल
पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से अवैध हथियार रखने के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.