राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत - nihalganj dholpur news

धौलपुर में रेलवे ट्रैक से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. रेलवे ट्रैक के नीचे आ जाने की वजह से एक युवक जान चली गई. युवका की उम्र महज 25 साल बताई जा रही है.

धौलपुर खबर, धौलपुर ट्रेन हादसे की खबर, धौलपुर में ट्रेन हादसा, dholpur news, A young man died in dholpur, nihalganj dholpur news

By

Published : Oct 9, 2019, 2:45 PM IST

धौलपुर.निहालगंज थाना क्षेत्र के गांव के पास रेलवे ट्रैक पर 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना निहाल गंज थाना पुलिस को दी.

ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक निहाल गंज थाना क्षेत्र के गांव दू का पुरा के पास ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया.

पढे़ं- करौली में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, आरोपी का मृतक के पत्नी संग था प्रेम-प्रसंग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक अनुसंधान में मामला सुसाइड का लग रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. युवक के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details