धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर बरेह मोरी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसके कारण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लिया और उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
धौलपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत वहीं, मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है.
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना इलाके के गांव नगला दूल्हे खां निवासी 19 वर्षीय देवानंद पुत्र रामकिशन बाइक से धौलपुर से राजाखेड़ा की तरफ जा रहा था, लेकिन राजाखेड़ा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस दौरान दर्दनाक हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-धौलपुरः बाड़ी के उप जिला सामान्य चिकित्सालय पर सोनोग्राफी मशीन का हुआ उद्घाटन
उधर ट्रैक्टर चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने स्थानीय सदर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.