धौलपुर.कौलारी थाना क्षेत्र के परौआ गांव में रविवार शाम को पशुओं के लिए चारा लेने गए एक युवक की की खेत में पड़े हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बसई नवाब सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा.
कोलारी थाना पुलिस के मुताबिक छोटू (18) पुत्र हरी सिंह निवासी गांव परौआ शाम को पशुओं के लिए खेतों पर हरा चारा लेने गया था. माइनर के पास खेत में नीचे हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. इस तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विद्युत सप्लाई को बंद कराया. ग्रामीणों ने युवक को करंट के तार से हटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीणों ने मामले की सूचना कोलारी थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.