धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर में तालाब में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक की डूब कर मौत हो गई. वहीं, दो युवकों को पशु चरा रहे लोगों ने तलाब में छलांग लगाकर बचा लिया. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए युवक का अंतिम संस्कार करा दिया.
पढ़ेंःवैक्सीनेशन को गति देने औैर कम वेस्टेज के लिए चिकित्सा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगेंगे कैंप
कासिमपुर गांव निवासी 16 साल के संदीप पुत्र नानकराम लोधी, 15 साल रोहित पुत्र संतोष लोधी और 14 साल अनिल पुत्र जसवंत लोधी गांव के बाहर तालाब में नहाने गए थे. तालाब में तीनों दोस्तों ने एक साथ छलांग लगा दी, लेकिन गहरे पानी में तीनों युवक डूबने लगे. पानी में डूबते हुए लड़कों ने स्थानीय लोगों को बचाने के लिए आवाज लगाई. तालाब के पास में पशुओं को चरा रहे लोग मौके पर पहुंच गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगाकर तीनो लड़कों को बाहर निकाल लिया. ग्रामीणों ने लड़कों को पलटकर मुंह से पानी निकलने का प्रयास किया. दो लड़कों की ग्रामीणों ने जान बचा ली, लेकिन 16 वर्षीय संदीप लोधी की मौत हो गई.
पढ़ेंःकोविड-19 संक्रमण में डॉक्टर्स ने लगाई जान की बाजी, 10 साल से कैडर का इंतजार
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराए बिना मृतक लड़के का अंतिम संस्कार करा दिया. बता दें कि रविवार को भी जिले के गोगली गांव में 13 साल के किशोर की पोखर में डूबने से मौत हुई थी. हादसे होने के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. बारिश के मौसम में तालाबों में जाना खतरनाक साबित हो सकता है.