धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र में 19 साल की विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप विवाहिता ने रिश्ते में लगने वाले चचेरे भाई एवं उसके दोस्त पर लगाया है. घटना 21 सितंबर की बताई जा रही है. विवाहिता की सास ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सोमवार देर शाम यानी 25 सितंबर को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया है. इसकी पुष्टि सैपऊ थाना प्रभारी हरभान सिंह ने की और कहा कि एक विवाहिता ने दो युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में 19 वर्षीय विवाहिता ने बताया 21 सितंबर को रिश्ते में लगने वाले चचेरे भाई ने उसे सैपऊ कस्बे में फोन कर बुलाया था. पीड़िता ने बताया कस्बे की एक दुकान से जरूरत का उसने सामान भी खरीदा था. उसी दौरान विवाहिता का चचेरा भाई एवं उसका दोस्त एक बाइक से आ गया. विवाहिता को बहला फुसला कर महादेव मंदिर का दर्शन कराने के बहाने से ले गए. रिपोर्ट में आरोप है कि दोनों आरोपी विवाहिता को एक बाजरे के खेत में ले गए. दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से विवाहिता के साथ बलात्कार किया. फिर सैपऊ कस्बे में छोड़कर एवं घटना के संबंध में किसी को नहीं बताने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. घर पहुंच कर विवाहिता ने इस घटना से परिजनों को अवगत कराया.