राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चलती बाइक से गिरी महिला की मौत, मायके से पति संग जा रही थी ससुराल - pillion rider woman died on agra mumbai NH

धौलपुर में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को बाइक सवार महिला का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर गई. इससे 30 वर्षीय महिला को गंभीर चोटें आयी और मौके पर ही दम तोड़ दी.

चलती बाइक से गिरी महिला की मौत
चलती बाइक से गिरी महिला की मौत

By

Published : May 15, 2023, 2:23 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा गांव के पास सोमवार को 30 साल की महिला चलती हुई बाइक पर संतुलन बिगड़ने की वजह से सड़क पर औंधे मुंह गिर गई. सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों के पहुंचने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक मृतक सुनीता अपन पति विनोद कुशवाहा के साथ रविवार को कोलरी थाना क्षेत्र में स्थित जमालपुर गांव अर्थात अपने मायके में सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. आज सोमवार को महिला पति के साथ ही बाइक से ही वापस शमशाबाद जा रही थी. आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा गांव के नजदीक बाइक पर बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया. जिससे महिला सड़क पर गिर गई. महिला के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई. दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मनिया थाना पुलिस को दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भी पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात उसे (महिला) मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया बाइक पर बैठी महिला का संतुलन बिगड़ा और सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

पढ़ें नाइट ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

बता दें कि मृतक सुनीता का धौलपुर जिले में स्थित जमालपुर में मायका है. करीब तीन साल पूर्व उसकी शादी उत्तर प्रदेश में स्थित शमशाबाद निवासी विनोद कुशवाहा के साथ हुई थी. मायके में आयोजित सगाई समारोह में भाग लेने के लिए वो बाइक से अपने पति के साथ जमालपुर आयी थी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आज सुबह की वो शमशाबाद लौट रही थी. तभी वो हादसे की शिकार हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details