राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कॉलोनी में घुसा हिंसक जानवर जरख, 3 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू - wild animal entered in a colony

धौलपुर की एक कॉलोनी में जंगली जानवर जरख के घुसने से हड़कंप मच गया, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद जरख का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

कॉलोनी में घुसा हिंसक जानवर जरख
कॉलोनी में घुसा हिंसक जानवर जरख

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:37 PM IST

कॉलोनी में घुसा हिंसक जानवर जरख

धौलपुर. शुक्रवार को शहर की वीआईपी मित्तल कॉलोनी में एक जंगली जानवर जरख के घुसने से हड़कंप मच गया. जरख एक मकान के अंदर पानी की कोठरी में छुप कर बैठ गया. घटना से कॉलोनी निवासियो में दहशत फैल गई. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू कर लिया है.

कॉलोनी के घर में घुसा जरख :जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर की सबसे वीआईपी मित्तल कॉलोनी में शुक्रवार को एक हिंसक जानवर जरख घुस गया. कॉलोनी में घूमते-घूमते जरख कॉलोनी के एक मकान में घुस गया. घर के लोगों ने जैसे ही हिंसक जानवर को देखा तो हड़कंप मच गया. घर के अंदर बनी पानी की कोठरी में जरख छुप कर बैठ गया. घटना से मित्तल कॉलोनी में दहशत फैल गई. कॉलोनी वासियों ने मकानों के दरवाजों को बंद कर लिया. कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर वन विभाग के वनरक्षक पहुंचे और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू कर लिया गया. हिंसक जानवर को पिंजड़े में कैद कर, वन विहार के जंगल में छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें-जयपुर के आबादी क्षेत्र में जरख घुसा, वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए लगाया पिंजरा

जंगल से आते रहते हैं हिंसक जानवर : ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड की तरफ घनघोर जंगल है. मोनी सिद्ध एवं अब्दाल शाह बाबा पहाड़ की तरफ से हिंसक जानवर आए दिन शहर की कॉलोनी में घुसते रहते हैं. इससे पूर्व पैंथर एवं टाइगर की भी झलक सड़कों पर देखने को मिली थी. घटना से कॉलोनी वासियो में दहशत देखी जा रही है.

Last Updated : Dec 22, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details