धौलपुर. शुक्रवार को शहर की वीआईपी मित्तल कॉलोनी में एक जंगली जानवर जरख के घुसने से हड़कंप मच गया. जरख एक मकान के अंदर पानी की कोठरी में छुप कर बैठ गया. घटना से कॉलोनी निवासियो में दहशत फैल गई. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू कर लिया है.
कॉलोनी के घर में घुसा जरख :जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर की सबसे वीआईपी मित्तल कॉलोनी में शुक्रवार को एक हिंसक जानवर जरख घुस गया. कॉलोनी में घूमते-घूमते जरख कॉलोनी के एक मकान में घुस गया. घर के लोगों ने जैसे ही हिंसक जानवर को देखा तो हड़कंप मच गया. घर के अंदर बनी पानी की कोठरी में जरख छुप कर बैठ गया. घटना से मित्तल कॉलोनी में दहशत फैल गई. कॉलोनी वासियों ने मकानों के दरवाजों को बंद कर लिया. कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर वन विभाग के वनरक्षक पहुंचे और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू कर लिया गया. हिंसक जानवर को पिंजड़े में कैद कर, वन विहार के जंगल में छोड़ दिया गया.