धौलपुर. शैक्षणिक भ्रमण के सहारे इतिहास हमें वास्तविक दिखता है और समूचा भूगोल साकार हो उठता है. इससे अर्थशास्त्रा के सिद्धान्तों की परीक्षा हो जाती है और नई चुनौतियां उभर आती है. समाजशास्त्रा की नींव मजबूत हो जाती है. ऐतिहासिक महत्त्व के स्थानों के भ्रमण से पुस्तकों में पढ़ी धुंधली छवि प्रकाशित होकर साकार हो जाती है. प्रतिभावान छात्र छात्राओं को ऐतिहासिक महत्व से रूबरू कराने के उद्देश्य से अंतरजिला शैक्षणिक भ्रमण ब्लॉक स्तरीय दल रावाना हुआ.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा उपलब्ध करवाए गए मास्कों का छात्रा-छात्राओं को वितरण करवाया गया. शुक्रवार को धौलपुर ब्लॉक के कक्षा 6 से 8 तक के गणित एवं विज्ञान के प्रतिभावान प्रतिमान छात्रा-छात्राओं का एक दल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा एवं सीबीईओ धौलपुर दामोदर लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय एवं मुख्य संदर्भ व्यक्ति रनवीर मीणा द्वारा जिला कलेक्टर द्वारा उपलब्ध करवाए गए मास्क का छात्रा-छात्राओं में वितरण करवाया गया. प्रतिमान समस्त छात्रा- छात्राओं को रावाना करने से पहले कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भ्रमण कर कर आने की बात कही.