राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर खड़ी बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत - सड़क हादसे में महिला की मौत

धौलपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर खड़ी 60 वर्षीय वृद्ध महिला को टक्कर मार दी. जिसमें वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है.

सड़क हादसे में महिला की मौत, Woman dies in road accident
बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर

By

Published : Sep 19, 2020, 5:02 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर तसीमों गांव में धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने सड़क पर खड़ी 60 वर्षीय वृद्ध महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उधर दुर्घटना को अंजाम देकर बाइक चालक मौके से फरार हो गया.

बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर

दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से बुजुर्ग महिला को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया. उधर बुजुर्ग महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय भगवती अपने पति के साथ साइकिल पर सवार होकर सैपऊ से अपने गांव गोपालपुरा के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में तसिमो कस्बे में उसका पति साइकिल को सड़क किनारे खड़ी कर पानी पीने चला गया. बुजुर्ग महिला सड़क किनारे खड़ी हो गई. इसी दौरान धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार युवक ने महिला को टक्कर मार दी.

हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गया. उधर दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर बुजुर्ग महिला को सैपऊ सीएससी पर पहुंचाया. महिला का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंःभरतपुर: उल्लू गांव में पैंथर का आतंक, एक गाय को बनाया शिकार

महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर बुजुर्ग महिला का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. जिसके शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details