राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur:धौलपुर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत , बेटी घायल

धौलपुर जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही (one person died in road accident ) मृतक की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया.

road accident in dholpur
धौलपुर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Apr 26, 2022, 5:32 PM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर (road accident in dholpur) पगुली गांव के मोड़ के पास ट्रैक्टर और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में स्कूटी चालक की मौत हो गई. स्कूटी पर सवार मृतक की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है. सूचना पर पहुंची बाड़ी (one person died in road accident )सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और घायल पुत्री को चिकित्सालय में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार मृतक होरी लाल निवासी गांव भोलाकापुरा अपनी बेटी की तबीयत खराब होने पर बसेड़ी से धोलपुर चिकित्सालय उसको दिखाने के लिए स्कूटी से जा रहा था, तभी बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 11बीं स्थित पंगुली गांव के मोड़ के (road accident in dholpur) पास तेज गति से आए ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कूटी पर साथ में सवार 30 वर्षीय पुत्री विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पर परिजन बाड़ी चिकित्सालय पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर रही है.

पढ़ें:बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मामा-भांजे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details