धौलपुर. जिले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में इनामी बदमाश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत शनिवार को सरमथुरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को सौरियापुरा के जंगल से गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से देसी 315 वोर तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
दरअसल, धौलपुर के बसेड़ी के सरमथुरा पुलिस ने आगरा एसएसपी की ओर से घोषित 25 हजार के इनामी बदमाश को सौरिकापुरा के जंगल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जा से 315 वोर का देशी तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इनामी बदमाश पर धौलपुर, आगरा, भरतपुर और मुरैना जिला के पुलिस थानों में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे 9 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी हैं.
थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि मुखविर की सूचना पर पुलिस ने इनामी बदमाश रामवीर पुत्र गणेशा निवासी डहरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर को सौरिकापुरा के जंगल से हथियार सहित गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश शातिर किस्म का है जो राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में संगीन अपराधों को अंजाम दे चुका है. पुलिस कार्रवाई में थानाप्रभारी के साथ मुकेश, नेत्रपाल, चेतन, नरसी, राधेश्याम शामिल रहे.