राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 315 वोर तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद - 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इनामी बदमाश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत शनिवार को सरमथुरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

25 thousand reward crooks arrested, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2019, 5:57 PM IST

धौलपुर. जिले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में इनामी बदमाश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत शनिवार को सरमथुरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को सौरियापुरा के जंगल से गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से देसी 315 वोर तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दरअसल, धौलपुर के बसेड़ी के सरमथुरा पुलिस ने आगरा एसएसपी की ओर से घोषित 25 हजार के इनामी बदमाश को सौरिकापुरा के जंगल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जा से 315 वोर का देशी तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इनामी बदमाश पर धौलपुर, आगरा, भरतपुर और मुरैना जिला के पुलिस थानों में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे 9 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी हैं.

थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि मुखविर की सूचना पर पुलिस ने इनामी बदमाश रामवीर पुत्र गणेशा निवासी डहरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर को सौरिकापुरा के जंगल से हथियार सहित गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश शातिर किस्म का है जो राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में संगीन अपराधों को अंजाम दे चुका है. पुलिस कार्रवाई में थानाप्रभारी के साथ मुकेश, नेत्रपाल, चेतन, नरसी, राधेश्याम शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : चूरू में स्पेशल बेबी; नवजात का हार्ट शरीर से बाहर...इंफेक्शन के चलते हाई सेंटर किया रैफर

इनामी बदमाश ने11 साल में 9 वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस गिरफ्त में आए इनामी बदमाश रामवीर ने 11 साल में 9 वारदातों को अंजाम देकर सुर्खियों में आया था. इसके खिलाफ तीनों प्रदेशों के 7 पुलिस थानो में 9 मुकदमें दर्ज हैं. जिनमें हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और वसूली की वारदात शामिल है. बदमाश पर मध्यप्रदेश के सुभावली, देवगढ, सरायछोला, उत्तरप्रदेश के थाना सदर, भरतपुर के गढीबाजना, धौलपुर के बसईडांग और सरमथुरा पुलिस थाना अन्तर्गत वारदात कर आतंक मचाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details