राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः महिला के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - कंचनपुर पुलिस

धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला साममे आया है. इसपर पीड़ित महिला ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसपर पुलिस ने IPC की धारा 450 और 376 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

dholpur news, rajasthan news
धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म

By

Published : Oct 22, 2020, 7:35 PM IST

धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार को 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसपर पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 450, 376 में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म

दरअसल, 14 अक्टूबर को कंचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 35 वर्षीय महिला घर पर सो रही थी. महिला के परिजन खेतों पर काम करने गए थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे गांव में रहने वाला एक व्यक्ति महिला के घर पहुंच गया. उसने महिला को घर में अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसपर पीड़िता चीखने लगी तो आवाज सुनकर पीड़िता की देवरानी आ गई. उसे देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंःधौलपुर: एजेंसी बंद कर घर जा रहे युवक पर लाठी-डंडों से हमला...ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

पीड़ित महिला की उसके बाद तबीयत खराब हो गई तो उसकी देवरानी ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने परिजनों के साथ कंचनपुर थाना में नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 450, 376 में मामला दर्ज कर पीड़ित महिला के पर्चा बयान लेकर दुष्कर्म संबंधी मेडिकल करा दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details