धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बदमाश ने एक ट्रैक्टर को लूटा. फिर उसी ट्रैक्टर में श्रीदेव फिलिंग स्टेशन से बिना पैसे दिए 1000 रुपए के डीजल भरवाया. उसके बाद पेट्रोल पंप के सेल्समैन से बिक्री के 65,600 रुपयों को लूट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस कंट्रोल की मिली सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने लूट की वारदात की जानकारी लेकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि करौली धौलपुर एनएच 11b स्थित नयापुरा गांव के पास निभी के ताल पर श्रीदेव फिलिंग स्टेशन पर लूट की घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची. पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक से घटना के बारे में पूछताछ की. जिसमें पता चला कि गांव गज्जीपुरा का रहने वाला बदमाश बंटी गुर्जर एक ट्रैक्टर लेकर आया था. जिसमें उसने सेल्समैन से 1000 रुपए का डीजल टंकी में भरवाया था. जब डीजल डालने के बाद सेल्समैन ने उससे डीजल के पैसे मांगे तो उसने नहीं दिए और सेल्समैन के हाथ में बिक्री के बैग जिसमें 65,600 रुपयों को लूट कर फरार हो गया
धौलपुर में लूट के ट्रैक्टर से पेट्रोल पंप पर लूट, लूटेरे की तलाश जारी - Fuel pump loot in dholpur Rajasthan news
धौलपुर में सोमवार शाम को एक बदमाश ने पहले एक ट्रैक्टर को लूटा. फिर उसी ट्रैक्टर में पेट्रोल पंप बिना पैसे दिए 1000 रुपए के डीजल भरवाया. फिर सेल्समैन के साथ लूटपाट की.
जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो मामला मात्र 1000 रुपयों का डीजल बिना पैसे दिए भराने का है. वहीं जब पुलिस ने मामले को लेकर और जानकारी इकट्ठा की तो जिस ट्रैक्टर में बदमाश बंटी गुर्जर ने पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए डीजल भरवाया था. उसे भी वह पुरानी रंजिश के चलते अपने ही गांव के रहने वाले जगदीश के ड्राइवर से लूट कर लाया था. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत को अवगत कराया. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजावत ने निर्देश दिए कि संबंधित पुलिस थाना तत्काल नाकाबंदी कराए और बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है.
पढ़ें 4 साल तक नौकरी का झांसा देकर महिला की लूटी अस्मत, करीब दो लाख ऐंठे, अब 36 टुकड़े करने की दी है धमकी