सैपऊ (धौलपुर). जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव तसीमों में 50 वर्षीय अधेड़ की जमीनी विवाद में सगी भाभी ने गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतक के बेटे ने अपनी चाची और उसके पीहर पक्ष के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक गांव तसीमों निवासी अनुज परमार ने पुलिस को बताया कि उसकी चाची रजनेश उसके पिता ऋषिकेश के जमीनी हिस्से को हड़पना चाहती थी. जिसे लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है.
जमीनी विवाद में अधेड़ की गला घोंटकर हत्या, भाभी पर वारदात को अंजाम देने का आरोप - धौलपुर
धौलपुर में अधेड़ की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मृतक के पुत्र ने अपनी ही चाची के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया है.
पुलिस ने प्रारंभ की जांच
पीड़ित का आरोप है कि उसकी चाची ने अपने भाईयों अरविन्द और मनीष को साथ लेकर बीती रात चुन्नी से गला दबाकर मेरे पिता ऋषिकेश की हत्या कर दी. मृतक के पुत्र ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिजीत सिंह ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है. घटनास्थल से मृतक के गले में चुन्नी से लगा हुआ फंदा पाया गया है.