राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी में एक विवाहिता ने की खुदकुशी करने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर जिले के बाड़ी में बुधवार को एक विवाहित ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जहां विवाहिता की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.

Married woman hanged in Bari, बाड़ी में विवाहिता ने लगाई फांसी
बाड़ी में विवाहिता ने लगाई फांसी

By

Published : Feb 3, 2021, 5:03 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय विवाहित की ओर से फांसी लगाने के प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना को जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में महिला को सामान्य चिकित्सालय ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने महिला को भर्ती कर उपचार शुरू किया.

बाड़ी में विवाहिता ने लगाई फांसी

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि अभी-अभी उसके परिजन बाड़ी अस्पताल ले गए है. जिस पर पुलिस ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली और चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती महिला के बयान लेने के लिए ड्यूटी चिकित्सक को पत्र लिखा.

पढ़ें-दौसा घूसकांड प्रकरण: ACB के शिकंजे में आए IPS मनीष अग्रवाल का विवादों से है पुराना नाता

वहीं ड्यूटी चिकित्सक डॉ. दिनेश गौर ने भर्ती महिला की गंभीर हालत होने के चलते महिला के बयान लेने की पुलिस को परमिशन नहीं दी. जानकारी देते हुए बाड़ी सदर थाने पर तैनात एएसआई रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक महिला ने थाना इलाके में फांसी लगा ली है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां से परिजन महिला को उतार कर हॉस्पिटल बाड़ी पहुंचे. जहां पर पहुंचकर जानकारी की तो महिला की स्थिति सीरियस थी. जिसके पर्चा बयान बाबत कहा तो डॉक्टरों ने कहा कि अभी पर्चा बयान देने में असमर्थ है, जैसी कार्रवाई होगी, वैसी अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details