धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र के बाड़ी सड़क मार्ग पर हाजीपुर गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि मृतक अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल गया था और उससे मिलकर वह वापस अपने गांव लौट रहा था. गांव से कुछ दूरी पर ही वह हादसे का शिकार हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सैपऊ सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया.
मृतक के भाई कुमरसेन कुशवाह ने बताया रविवार को उसका बड़ा भाई संतोषी कुशवाहा अपनी बेटी से मिलने गया था. बीती रात करीब 10 बजे संतोषी बाइक से घर के लिए रवाना हुआ था. बाड़ी सड़क मार्ग पर हाजीपुर गांव के मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में संतोषी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति संतोषी की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि आज सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.